भारत के इतिहास में 22जनवरी 2024 का दिन इतिहास के सुनहरे पन्नो ने दर्ज हो जायेगा ,जी हां आपने सही सुना भारत के इतिहास में 22जनवरी 2024 का दिन इसीलिए महत्वपूर्ण हैं क्योंकि इस दिन अयोध्या में राम मंदिर में रामलला विराजमान होंगे इस दिन का इंतजार राम भक्तो को बहुत बेसब्री से था और उनका ये इंतजार पूरा हो जाएगा 22जनवरी 2024 को , सभी राम भक्त इस ऐतिहासिक दिन के साक्षी बनेगी । बता दे आपको की श्री राम जन्मभूमि अयोध्या में 70 एकड़ भूमि पर बने भव्य राम मंदिर में रामलला मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा 22जनवरी 2024 को हो रही है इस तारीख का सभी राम भक्तो को बेसब्री से इंतजार था लगातार भक्तो में राम मंदिर उद्घाटन के प्रति उत्सुकता बड़ी जा रही है । अयोध्या के साथ साथ पूरे देश के कोने – कोने में हर्षोल्लास देखने को मिल रहा है इस भव्य कार्यक्रम की तैयारियां जोरो–शोरो से चल रही है राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम पूरे सप्ताह (15 से 22 जनवरी ) हर्षोल्लास के साथ चलेगा रामलला की की प्राण प्रतिष्ठा अर्थात रामलला की मूर्ति को गभग्रह में स्थापित करने का समय सबसे अहम होगा साथ ही मंदिर से जुड़े सभी कार्य को शुभ महुर्त के अनुसार जोरो शोरो से सम्पन्य किया जाएगा
आइए अब हम चर्चा करते हैं राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के पूरे कार्यक्रम की ,राम मंदिर के पूरे कार्यक्रम को अब हम आपको विस्तार से बताएंगे
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा (रामलला विराजमान)
राम मंदिर् में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का सुभ मुहूर्त 84 सेकेण्ड का निकला गया है यह समय 22 जनवरी 2024को 12 बजकर 29 मिनट्स 8 सेकेण्ड से 12 बजकर 30 मिनट्स 32 सेकंड तक के लिए होगा ।
अयोध्या में बन रहे राम मन्दिर 22 जनवरी 2024 को 12:30 बजे रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट देशभर से विशिष्ट अतिथियों को आमंत्रित कर रहा है इसके लिए विशेष प्रकार का निमंत्रण पत्र तैयार किया गया है ये निमंत्रण पत्र देश के लगभग 6000 से जायदा विशिष्ट अतिथियों को भेजा जा रहा है इनमे 4000 संत और 2200 अन्य मेहमान है
राम मंदिर में 15 जनवरी से 22 जनवरी तक का कार्यक्रम
आप सभी लोग जानते है की राम मंदिर में रामलला की मूर्ति का प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम 15 जनवरी से लेकर 22जनवरी 2024 तक अर्थात् पूरे सप्ताह चलेगा तो इस पूरे सप्ताह तक क्या क्या कार्यक्रम होंगे उनकी हम यहां चर्चा करेंगे
15 जनवरी 2024: 15जनवरी 2024 को मकर सक्रांति है साथ ही साथ खरमास समाप्त हो जायेगा अयोध्या राम मंदिर में नवीन विग्रह प्राण प्रतिष्ठा के लिए श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के साथ ही प्रमुख एजेंसियां रूपरेखा तय कर रही हैं मकर सक्रांति के के बाड़ी ही राम मंदिर परिसर सुरक्षा के घेरे में आ जायेगा 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा से पहले 16 जनवरी 2022 से अनुष्ठान शुरू हो जायेंगे ऐसे में 15जनवरी से मंदिर में निर्माण कार्य एक हप्ते के लिए रोक दिए जायेंगे
16 जनवरी 2024: इस खास दिन पर रामलला के विग्रह का अनुष्ठान शुरू किया जाएगा
17 जनवरी 2024: इस खास दिन पर रामलला की प्रतिमा को पूरे अयोध्या नगर में नगर भ्रमण के लिए निकला जायेगा
18 जनवरी 2024: इस दिन से अयोध्या मंदिर में श्री राम( रामलला) की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा की विधियां आरंभ होगी।इसके साथ ही साथ वास्तु पूजन, गणेश पूजन, मंडप प्रवेश पूजन, बरूण पूजन विघ्नहर्ता पूजन, आदि किया जाएगा
19 जनवरी 2024: इस शुभ दिन पर अयोध्या में राम मंदिर में यज्ञ अग्नि कुंड की स्थापना की जाएगी
20 जनवरी 2024: इस दिन अयोध्या में श्री राम मंदिर के गर्भ गृह को 81 कालांशो के जल से , जिनमे अलग अलग पवित्र नदियों का जल भरा हुआ है , उनसे पवित्र किया जाएगा । इसके अलावा अरणी मंथन से यज्ञ की अग्नि प्रिज्वलित की जाएगी इस प्रकार यज्ञ की प्रक्रिया शुरू की जाएगी
21 जनवरी 2024: इस दिन राम मंदिर में यज्ञ विधि में विशेष पूजन और हवन बिधियो की बीच रामलला की प्रतिमा का 125 कालांशो से दिव्य स्नान होगा ये दिन और दृश्य बहुत खास होगा जो मन को अलौकिक सुंदरता से भर देगा
22 जनवरी 2024: इस खास दिन मध्यकाल में मृगसिरा नक्षत्र में रामलला की मूर्ति गर्भगृह में स्थापित होगी साथ ही इस खास दिन पर पूरे विधि विधान से हर्षोल्लास के साथ महापूजा होगी
Good news